रोजगार मेला में 30 युवाओं को कंपनी ने किया चयनित
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरस्वती देवी पीजी कॉलेज निचलौल में रविवार को बिड़ला कंपनी चैतन्य

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरस्वती देवी पीजी कॉलेज निचलौल में रविवार को बिड़ला कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के कुल 160 पंजीकृत युवाओं में से 30 युवाओं को कम्पनी द्वारा चयन किया गया।
प्राचार्य सुनील पांडेय ने कहा कि सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। इसी दृष्टि से महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे की यह सोच है कि क्षेत्र के युवा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार को प्राप्त करें। इस अवसर पर टिकुलहिया महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, उपप्राचार्य आदित्य सिंह, शिक्षक दिव्य दीपक त्रिपाठी, सर्वेश तिवारी, प्रमोद शर्मा, रामदरश, प्रदीप द्विवेदी, सैयद अंसारी,मनोज यादव, संदीप, विशाल कसौधन, अवनीश पांडेय, मुन्ना पाण्डेय, गायत्री, प्रदीप विश्वकर्मा, पूनम जायसवाल सचिन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।