विजेता क्रिकेट टीम को महाविद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया
Maharajganj News - महाराजगंज, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जव
महाराजगंज, निज संवाददाता।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज की टीम विजेता रही। टीम ने महेश के बेहतरीन गेंदबाजी तीन ओवर में छह रन देकर 6 विकेट प्राप्त करने से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की टीम को कड़े मुकाबले में तीन रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। लौटकर आने के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने मंगलवार को सम्मानित किया।
कप्तान तीव्र प्रकाश और उप कप्तान अक्षय कुमार मिश्र, विभोर द्विवेदी, आंचल मोदनवाल, सुधांशु और रवि शास्त्री सहित तीव्र प्रकाश के बेहतरीन खेल से टीम विजेता बनी। प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट, प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा, क्रीड़ा प्रभारी अपर्णा राठी, कोच डॉक्टर शिवानंद सिंह, टीम मैनेजर शमशाद अहमद, राजीव द्विवेदी, डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ शुक्ला की उपस्थिति में खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर और मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट और प्रचार डॉ अजय कुमार मिश्रा ने विजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को महाविद्यालय की ओर से ट्रैकसूट देने की घोषणा की। कहा कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें ट्रैकसूट देकर एक बार पुनः सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के सम्मान के समय डॉ राणा प्रताप तिवारी, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सोनकर, डॉ राहुल कुमार सिंह, प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव, बीपीएड विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शिवानंद सिंह, डा छट्ठू यादव, डॉ अशोक वर्मा, डॉ पीयूष जायसवाल, गुलाबचंद, डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डा नंदिता मिश्रा, डॉ शेषनाथ, डॉ शांति शरण मिश्र, अकाउंटेंट श्रवण पटेल, अरुण कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।