Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIntercity Express Canceled for Two Days Due to Repairs Passengers Struggle for Alternatives

नौतनवा स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन दो दिनों के लिए निरस्त, अफरा-तफरी

Maharajganj News - नौतनवा से गोरखपुर तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो दिनों के लिए निरस्त कर दी गई है। यात्रियों को स्टेशन पर निरस्ती की सूचना मिली, जिससे वे निजी वाहनों में यात्रा करने के लिए मजबूर हुए। रेलवे प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 19 Nov 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा से गोरखपुर और आगे तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अचानक दो दिनों के लिए निरस्त कर दी गई। सोमवार की दोपहर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को ट्रेन निरस्त की सूचना के बाद प्राइवेट वाहनों को पकड़ने के लिए पसीने छूटने लगे। यात्री अधिक किराया देकर प्राइवेट वाहनों से सफर करने को भी मजबूर हो रहे हैं। रेल प्रशासन ने बताया कि चौरीचौरा व बैतालपुर के बीच रेलखंड पर मरम्मत कार्य होने की वजह से इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

नौतनवा रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस नम्बर 15106 से यात्रा के लिए पहुंचे यात्रियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त होने की सूचना स्टेशन पर पहुंचने पर मिली। कम किराए में दूर तक का सफर व अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री मजबूर होकर रेलवे स्टेशन चौराहे से टैक्सी व प्राइवेट वाहनों से सफर करने पर विवश दिखे।

प्राइवेट वाहनों में भारी भीड़ होने के बावजूद वाहनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। रेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार व मंगलवार दो दिनों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त की गई है। चौरीचौरा एवं बैतालपुर के बीच रेल खंड पर हो रहे मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें