Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजInter-District Teacher Transfers and Adjustments Begin in Maharajganj

चार से सात सितंबर तक जारी हो जाएगी समायोजित शिक्षकों की सूची

महराजगंज में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अंत: जनपदीय स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 4 से 7 सितंबर तक समायोजित और स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। सभी प्रक्रियाएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 18 Aug 2024 12:22 PM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षकों अंत: जनपदीय स्थानांतरण, समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी प्रक्रिया पूरी कर चार से सात सितंबर तक समायोजित व स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद शिक्षकों को स्थानांरित, समायोजित वाले विद्यालयों पर जाना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षक-छात्र के अनुपात को दुरूस्त करने के लिए अंत: जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन करने का आदेश व समय सारणी जारी किया है। इसके तहत अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों व मानक के अनुसार जरूरत संख्या संख्या वाले विद्यालयों व अध्यापकों को चिह्नित कर शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार समायोजित व स्थानांतरित किया जाएगा। सभी प्रक्रिया ऑनलाइन अपनाई जाएगी।

16 से 17 अगस्त तक आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची व सरप्लस शिक्षकों की सूची बीएसए के लॉगिन पर अपलोड किया जाएगा और इसे लॉक भी किया जाएगा। 20 से 21 अगस्त के बीच बीएसए द्वारा अंतिम रूप से लॉक किए गए डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। 22 अगस्त तक सरप्लस शिक्षकों व शिक्षिकाआंे से आपत्ति लिया जाएगा। 23 से 24 अगस्त तक समिति के माध्यम से आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बीएसए द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर 26 से 27 अगस्त तक डाटा को अपलोड किया जाएगा।

28 से 29 अगस्त के बीच अद्यतन डाटा को परिषद के माध्यम से एनआईसी को उपलब्ध कराया जाएगा। 30 अगस्त से दो सितंबर तक आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में चिह्नित अध्यापकों से स्वेच्छा से लगभग 25 आवश्यकता वाले विद्यालयों का विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा। बीएसए द्वारा प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से तीन सितंबर को सत्यापित किया जाएगा। चार सितंबर से सात सितंबर के बीच राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में चिह्नित अध्यापकों से प्राप्त विकल्प के आधार पर समायोजन की सूची जारी की जाएगी।

आठ से दस सितंबर के बीच शेष बचे सरप्लस शिक्षकों को सेवा अवधि के आधार पर आरोही क्रम में तथा शेष बचे अध्यापकों की आवश्यकता वाले विद्यालय को छात्र संख्या के आधार पर, छात्र संख्या बराबर नहीं होने पर अग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा। 11 सितंबर को एनआईसी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शेष बचे सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी की जाएगी। समायोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं को समायोजन की कार्यवाही के बाद अवकाश के दिन कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें