थाने पहुंचे डीएम व एसपी, लिया जायजा
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद।जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को नौतनवा थाने का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने थाने क
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को नौतनवा थाने का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने थाने की साफ-सफाई के साथ ही थाना कार्यालय में रखें अपराधिक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं क्षेत्र के हिस्ट्री सीट्रो के रजिस्टर की जांच पड़ताल की।
एसपी ने नवरात्र पर्व में किसी भी तरह की अशांति के अंदेशे पर अधीनस्थों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में एंटी रोमियो टीम की तैनाती अवश्य रहे। साथ ही प्रतिदिन चौक चौराहों की भी जांच पड़ताल की जाए। बीट पर तैनात आरक्षियों की जवाबदेही तय होगी। त्योहार के मद्देनजर बाजारों में गस्त के निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहते हुए अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दिया। अपराधिक रिश्तों की जांच पड़ताल करते हुए सपा ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर पर नजर जरूर बनी रहे। आईजीआरएस कार्यालय, बंदी ग्रह, भोजनालय, थाना परिसर आदि जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।