दस आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री अनुपस्थित, नोटिस जारी
Maharajganj News - भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत चकदह के
भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत चकदह के विभिन्न टोले पर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दस आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और पांच सहायिकाएं अनुपस्थित मिलीं। सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी के संबंध में जब सीडीपीओ ने अध्यापकों से जानकारी ली तो वे कुछ नहीं बता सके। फोन से भी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं से संपर्क करने की कोशिश सफल नहीं हुई। इसके बाद कार्यकर्त्री ज्ञानधारी, संगीता पटेल, ज्ञानमती देवी, सुनीता भारती, प्रेम सुधा देवी, शकुंतला देवी, विंद्रावती देवी, सविता देवी, शोभावती देवी, परमशीला मिनी आंगनबाड़ी और सहायिका इंद्रावती देवी, पूनम देवी, मालती देवी, कालिंदी देवी व लक्ष्मीना को सीडीपीओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।