Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजIndian Urea Smuggling to Nepal via Border Villages for Higher Profits

नेपाल जा रही भारतीय यूरिया, किसान परेशान

सीमावर्ती गांवों से भारतीय यूरिया की नेपाल में तस्करी हो रही है। भारत में यूरिया की कीमत 330 रुपये प्रति बोरी है जबकि नेपाल में यह 1200 नेपाली रुपये (730 भारतीय रुपये) में बिक रही है। प्रति बोरी 450...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 Aug 2024 04:27 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमावर्ती गांव के पगडंडियों के रास्ते भारतीय यूरिया नेपाल जा रही है। नौतनवा व सोनौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में यूरिया डंप की जा रही है। फिर मौका मिलते ही उसे सरहद पार पहुंचा दिया जा रहा है। बार्डर पार करते ही नेपाल में यूरिया 200 से 300 रुपया अधिक मूल्य मूल्य पर मिल रहा है।

भारत में यूरिया की कीमत लगभग 330 रुपया प्रति बोरी है। जबकि नेपाल में यही बोरी 1200 नेपाली रुपये ( करीब 730 रुपये भारतीय मुद्रा) में आसानी से बिक जा रही है। प्रति बोरी करीब 450 रुपये फायदा को देखते हुए यूरिया की तस्करी बढ़ गई है। सीमाई गांवों में यूरिया की बढ़ी मांग को देखते हुए दुर्गापुर, खोरिया व रामगढ़वा क्षेत्र में मौजूद खाद की निजी दुकानों पर यूरिया के दाम 350 रुपये से अधिक लिए जा रहे हैं। नेपाली शराब फैक्ट्रियों में भी होती है यूरिया की खपत हो रही है।

यूरिया तस्करी के मुफीद बने यह रास्ते

नौतनवा तहसील क्षेत्र के मुडिला, चंडीथान, पिपरहवा घाट, बैरियहवा, सुंडी, हरदी डाली, कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ, शेषफरेंदा, केवटलिया, मुडिला व बैरिया बजार आदि गांव के आसपास के पगडंडियों के रास्ते खाद की तस्करी हो रही है।

खाद तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

नन्द प्रकाश मौर्य-एसडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें