सीमा पर अफसरों से मिले नेपाल में भारत के राजदूत, दिल्ली से काठमांडू जाते वक्त सोनौली में बिताया कुछ वक्त
नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मंगलवार को इंडो-नेपाल बार्डर सोनौली पहुंचे। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू जाने के दौरान सोनौली सीमा पर रुके राजदूत का एसएसबी, पुलिस व नेपाली प्रशासन ने स्वागत...
नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मंगलवार को इंडो-नेपाल बार्डर सोनौली पहुंचे। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू जाने के दौरान सोनौली सीमा पर रुके राजदूत का एसएसबी, पुलिस व नेपाली प्रशासन ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सीमा का निरीक्षण किया। अधिकारियों से सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिया।
मंगलवार को दिल्ली से गोरखपुर और गोरखपुर से सड़क मार्ग से सोनौली पहुंचे राजदूत विनय मोहन क्वात्रा नो मेंस लैंड और सरहद का निरीक्षण कर सीमा पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया। अफसरों से सीमा सुरक्षा के लिए हुए प्रबंध की जानकारी लेने और जरूरी निर्देश देने के बाद वे सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान एसएसबी के डीआईजी गोरखपुर एमएस पड्डा, सेनानायक मनोज सिंह, सहायक सेनानायक संजय प्रसाद, सीओ नौतनवा रणविजय सिंह, सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर बेलहिया ईश्वरी अधिकारी, ट्रांस नेपाल कस्टम चीफ रवि पारिख, भारत-नेपाल मैत्री संघ के केंद्रीय सदस्य सिद्धार्थ अग्रवाल सहित भारत और नेपाल के कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।