Increased Security at India-Nepal Border Ahead of CM Yogi Adityanath s Inauguration सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सीमा पर बढ़ी चौकसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIncreased Security at India-Nepal Border Ahead of CM Yogi Adityanath s Inauguration

सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सीमा पर बढ़ी चौकसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Maharajganj News - नौतनवा के रतनपुर में 5 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के बैराज उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल सीमा सहित पगडंडी रास्तों पर हाई अलर्ट है। एसएसबी ने जांच तेज कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 2 April 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सीमा पर बढ़ी चौकसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा के रतनपुर में आगामी 5 अप्रैल को बैराज का उद्घाटन करने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल की मुख्य सीमा सहित पगडंडी रास्तों पर हाई अलर्ट है। सीमा व नाकों पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर चेकिंग के साथ सीमा क्षेत्र के सभी पगडंडी व नाकों पर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। नेपाल से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और होटल व ढाबों पर नजर है।

भारत-नेपाल की पगडंडी सीमा डंडा हेड, खनुआ, हरदी डाली, भगवानपुर, दोमुहाना घाट, चंडीथान, बैरिया बजार, शेख फरेंदा व सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ गई है। सीमा पर होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। नेपाल के मुख्य सीमा व पगडंडी सीमा से आने वाले लोगों व उनके सामानों की गहनता से तलाशी ली जा रही है। शख्स का नाम पता दर्ज करने के साथ सीसीटीवी कैमरे से फुटेज तक लिए जा रहे हैं। नेपाल प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। नेपाल पुलिस भी बेलहिया, भैरहवा व बुटवल के होटल में रुकने वालों पर विशेष नजर रख रही है।

सीमा पर जांच तेज कर दी गई है। बिना जांच व तलाशी के किसन वाहन एवं व्यक्ति को सीमा पार नहीं आने दिया जा रहा है।

वरुण कुमार, कार्यवाहक सेनानायक-एसएसबी 66वीं वाहिनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।