Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजIncrease in Fertilizer Smuggling at Border Local Villagers Face Shortages

खाद की हो रही तस्करी, जिम्मेदार मौन

महराजगंज में सीमा पर खाद तस्करी बढ़ गई है, जिससे सीमाई गांवों के लोगों को खाद मिलने में दिक्कत हो रही है। रमगढ़वा, करमहवा और अन्य क्षेत्रों से खाद तस्कर अस्थाई गोदामों में लोड कर इसे नेपाल पार कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 19 Nov 2024 10:44 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस समय पिक समय में सीमा पर खाद तस्करी बढ़ गई है। सीमाई गांवों के लोगों को खाद मिलने में दिक्कत हो रही है। जबकि तस्करी के जरिए खाद नेपाल पार कराई जा रही है।

रमगढ़वा, करमहवा, खोरिया बजार, पिपरा बाजार व अड्डा बजार आदि क्षेत्रों से खाद बाइकों व छोटी गाड़ियों में लोड कर सीमावर्ती गांवों खनुआ, रजिया घाट, केवटलिया, हरदी डाली, मुर्दहिया घाट व सुंडी गांवों में बने अस्थाई गोदामों में पहुंचाई जा रही है। यहां से तस्कर मौका देखते ही खाद को नेपाल पार करा दे रहे हैं। सीओ नौतनवा का कहना है कि खाद की तस्करी गंभीर मामला है। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें