सीमा पर एआरटीओ ने एक यात्री बस सीज किया
भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर एआरटीओ विभाग ने अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने बुटवल से दिल्ली जा रही एक यात्री बस को सीज किया। यह बस तीर्थ यात्रा के नाम पर नेपाल के यात्रियों को बिना...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर अवैध रूप से चलने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ एआरटीओ विभाग ने अभियान चलाया है। इसके तहत एआरटीओ ने एक भारतीय नंबर की यात्री बस को सीज किया है। यह बस यात्रियों को लेकर बुटवल से दिल्ली जा रही थी।
सोनौली बस डिपो के आसपास से तीर्थ यात्रा के नाम पर नेपाल के यात्रियों को लेकर बिना परमिट की बसें दिल्ली तक संचालित होने की सूचना मिली। एआरटीओ विनय कुमार ने सोनौली डिपो के आसपास छापेमारी अभियान चलाया। इसमें नेपाल के बुटवल से सवारी भरकर दिल्ली जा रही एक बस को सोनौली कोतवाली के काली मंदिर के निकट पकड़ लिया। जांच के बाद बस को सीज कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।