Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजHindustan Team selects 14 beneficiaries for farm pond scheme in Maharajganj district

खेत तालाब योजना में अब तक 14 का चयन, 500 हेक्टेयर भूमि का होगा सुधार

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज जिले में खेत तालाब योजना में अब तक 14 लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिपं अध्यक्ष, डीएम अनुनय झा व सीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 8 Aug 2024 03:28 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज जिले में खेत तालाब योजना में अब तक 14 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इसके साथ ही 500 हेक्टेयर भूमि का सुधार होगा। यह जानकारी जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिपं अध्यक्ष, डीएम अनुनय झा व सीडीओ अनुराज जैन ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।

भूमि संरक्षण अधिकारी ने समिति को बताया कि भूमि संरक्षण यूनिट द्वारा प्रमुख रूप से तीन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। इसके अतिरिक्त मनरेगा कन्वर्जन से भी भूमि सुधार संबंधी कार्य किए जाते हैं। विभाग द्वारा संचालित खेत तालाब योजना में एक खेत में 20×22×03 मीटर तालाब की खुदाई की कुल लागत 01 लाख 05 हजार के सापेक्ष किसान को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अब तक 14 लाभार्थियों का चयन किया गया है। पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में खेतों में मेड़बंदी, समतलीकरण व अन्य भूमि सुधार संबंधी कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष अब तक 500 हेक्टेयर भूमि में योजना के तहत विभिन्न भूमि सुधार संबंधी कार्य प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही रैनफेड एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भी एकीकृत फसल प्रणाली, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने भूमि सुधार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देशित किया कि खेत तालाब योजना में आकांक्षी ब्लॉकों को प्राथमिकता दें। साथ ही छूटे हुए ब्लॉकों में किसानों को जागरूक करते हुए पंजीकरण को प्रोत्साहित करें। ब्लॉक प्रमुखों के अनुरोध पर किसान समृद्धि योजना के अतिरिक्त भी भूमि सुधार कार्यों को मनरेगा के माध्यम से कराने को उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5.9 लाख झंडों का लक्ष्य

हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के संदर्भ में डीएम ने कहा कि जनपद का अंतरिम लक्ष्य 5.9 लाख झंडों का लक्ष्य है। एनआरएलएम, एनयूएलएम और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग झंडों का निर्माण शुरू कर दें। उन्होंने डीपीआरओ को सभी विभागों को दिए जाने वाले झंडों की सूची उपलब्ध करा दें। अभियान के तहत सभी प्रमुख मार्गों, शैक्षणिक संस्थाओं, सीएचसी/पीएचसी/अरोग्य मंदिरों, प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करें। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर भी तिरंगा फहराना सुनिश्चित करें। इसके लिए बीडीओ, ईओ, सीएमओ आदि संबंधित अधिकारी अपनी कार्ययोजना बना लें। बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला, प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, प्रमुख सदर प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश चंद्र, डीडी कृषि वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें