तस्करी की पीली धातु की मूर्ति के साथ एक दबोचा गया

हिन्दुस्तान टीम ने महराजगंज इंडो-नेपाल सीमा ठूठीबारी में आसपास की मूर्तियों का अवैध व्यापार रोका, युवक को गिरफ्तार किया। योजना थी नेपाल में महंगे दामों में बेचने की।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 6 Aug 2024 11:43 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज इंडो-नेपाल सीमा ठूठीबारी में तैनात एसएसबी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्षेत्र के राजाबारी गांव के नो मेंस लैंड के समीप पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी की टीम ने एक बाइक सवार के कब्जे से शिव परिवार, लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण की तमाम छोटी-छोटी मूर्तियां बरामद की हैं। ये मूर्तियां पीली धातु की बनी हैं और इनका वजन 62.50 किलोग्राम बताया जा रहा है। एसएसबी टीम ने इन मूर्तियों व बाइक सहित पकड़े गए युवक को ठूठीबारी कस्टम के हवाले कर दिया है।

एसएसबी की टीम सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही थी कि महराजगंज के नंबर की एचएफ डीलक्स बाइक से एक युवक नेपाल की ओर जाता दिखा। एसएसबी जवानों ने बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से शिव परिवार, लड्डू गोपाल, राधा-कृष्णा की पीली धातु का छोटी-छोटी मूर्तियां बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपित युवक की पहचान अजय पटेल निवासी मिठौरा-महराजगंज के रूप में हुई है।

नेपाल के शहरों में महंगे दामों में बेचने की थी योजना

आगामी त्योहारों में इन मूर्तियों को भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध तस्करी कर नेपाल के विभिन्न शहरों में महंगे दामों में बेचने की योजना थी। एसएसबी बीओपी इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव पूजन ने बताया कि राजाबारी गांव के नो मेंस लैंड के समीप से पीली धातु की मूर्तियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इन मूर्तियों को वह नेपाल ले जाने की कोशिश में था। बताया कि अगली कार्रवाई के लिए मूर्तियों व बाइक सहित आरोपी को ठूठीबारी कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें