Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजHindustan Team reaches Maharajganj for land acquisition for new rail line

कृषि दर पर आवासीय भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

महराजगंज में नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भूस्वामियों में खलबली, भूमि अध्याप्ति ने बताया कि रेलवे के लिए अधिग्रहण होने पर मुआवजा कृषि दर पर नहीं बल्कि आवासीय दर से दिया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 8 Aug 2024 03:22 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए जिला मुख्यालय परिसर के आसपास भूमि अधिग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही भूस्वामियों में खलबली मच गई है। दर्जनों की संख्या में सिसवा बाबू के भू-स्वामी कलक्ट्रेट पहुंचे।

उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप दो टूक में कहा कि आवासीय दर पर स्टैंप शुल्क देकर वह घर बनाने के लिए जमीन का बैनामा कराएं हैं। कृषि दर पर वह अपनी जमीन रेलवे के लिए अधिग्रहीत नहीं होने देंगे। अगर उनकी भूमि का अधिग्रहण करना है तो कृषि दर के बजाय आवासीय दर से अधिग्रहीत किया जाए।

उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप भूस्वामियों ने बताया कि पूर जीवन भर की कमाई के रूपए से घर बनाने के लिए जमीन खरीदा गया है। लेकिन रेलवे लाइन बिछाने के लिए उसी जमीन के रास्ते पिलर गाड़ दिया गया है। भूमि अध्याप्ति कार्यालय से पता चला है कि बैनामा लिया जमीन का मुआवजा कृषि दर पर दिया जाएगा। अशोक गुप्ता, सतीश, जनार्दन, शैलेश, गौरी शंकर, आत्माराम गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्री विभाग द्वारा आवासीय दर पर स्टैंप शुल्क लेकर बैनामा किया गया है।

आवासीय बैनामा का स्टैप पेपर रसीद वसूल किया गया है। उसी जमीन पर रेलवे विभाग अधिग्रहण का गजट प्रकाशित किया है। भूस्वामियों ने कहा कि रजिस्ट्री विभाग द्वारा जिस दर से जमीन आवासीय बैनामा का शुल्क लिया गया है। उसी के आधार पर मुआवजा दिया जाए। जिससे किसी की जीवन भर की पूंजी का क्षति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें