Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजHindustan Team Master Data and Fee Verification Process Begins for Backward Class Scholarships in Maharajganj District

छात्रवृत्ति आवेदन जल्द करें विद्यार्थी

महराजगंज जिला में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू, आवेदन 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। वे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 8 Aug 2024 03:09 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि जनपद के दशमोत्तर कक्षाएं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए समय सारिणी जारी की गई है। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने के लिए 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक समय निर्धारित किया गया है।

विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेन्सी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 30 अगस्त तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन 15 सितंबर तक किया जाएगा। आनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्ड कापी शिक्षण संस्थान स्तर पर 20 नवंबर तक जमा किया जाएगा। शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित व अग्रसारित 15 सितंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें