छात्रवृत्ति आवेदन जल्द करें विद्यार्थी
महराजगंज जिला में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू, आवेदन 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। वे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है,...
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि जनपद के दशमोत्तर कक्षाएं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए समय सारिणी जारी की गई है। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने के लिए 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक समय निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेन्सी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 30 अगस्त तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन 15 सितंबर तक किया जाएगा। आनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्ड कापी शिक्षण संस्थान स्तर पर 20 नवंबर तक जमा किया जाएगा। शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित व अग्रसारित 15 सितंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।