21 पंचायत सहायकों को नोटिस जारी
महराजगंज प्रभारी सहायक विकास अधिकारी ने 21 पंचायत सहायकों को लापरवाही पर नोटिस जारी किया है, जिन्हें ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने और कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप है।
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेश कुमार मद्धेशिया ने नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तैनात 21 पंचायत सहायकों को दायित्वों में लापरवाही पर नोटिस जारी किया है। इन पर पंचायत भवन पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने, कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप है।
इसमें ग्राम पंचायत पिपरा के नकुल कुमार, सिरसिया मशर्की की शालू भास्कर, अहिरौली की नेहा यादव, बगहा के मोहम्मद युसूफ खान, बैरवा खुर्द की खुशी सिंह, जगरनाथपुर की आकांक्षा कुमारी, छपवा के अंकित कुमार मिश्रा, सिंघोरवा के अमरेश कुमार, सेमरहना के राकेश कुमार पासवान, मनिकापुर के अशोक कुमार यादव, करमहवां की नीतू, लुठहवां के विकास यादव, कैथवलिया उर्फ बरगदही के अनिल कुमार गौतम, पड़ौली के अर्जुन यादव, हरपुर के प्रदीप साहनी, बभनी के संदीप यादव, दुर्गापुर के भोला चौरसिया,दोगहरा की प्रीति, विशुनपुरा की लता सिंह, आराजी महुआ की गीता यादव, रमगढ़वा की सीमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।