Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHindustan Mission Shakti Manorama of Maharajganj teaching girls to fight evils

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : बच्चियों को बुराइयों से लड़ना सिखा रहीं महराजगंज की मनोरमा

Maharajganj News - महराजगंज। वरिष्ठ संवाददाता सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरगदवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनोरमा गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 21 Feb 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज। वरिष्ठ संवाददाता

सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरगदवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनोरमा गुप्ता बच्चियों में बहुत लोकप्रिय हैं। स्कूल छोड़ चुके गांव व आसपास के बच्चों को स्कूल वापस लाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ रही हैं। अब तक अपनी इस मुहिम में मनोरमा तीन दर्जन बच्चियों को वापस स्कूल लाकर दाखिला करा चुकी हैं। इन बच्चियों को हुनरमंद बनाने के साथ ही वह सामाजिक बुराइयों से लड़ना सिखाती हैं।

महराजगंज के चिऊरहा की रहने वालीं मनोरमा की बरगदवा के विद्यालय में जब तैनाती हुई तो देखा कि कक्षा चार में पहुंचते-पहुंचते अधिकतर बच्चियां पढ़ाई छोड़ घर-गृहस्थी के काम में रम जाती थीं। सामाजिक बुराइयों के मकड़जाल में उलझी बच्चियों की दशा सुधारने के लिए उन्होंने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर मुहिम शुरू की। इस दौरान कई ऐसी बच्चियां मिलीं, जिनके अभिभावक पढ़ाने को तैयार नहीं थे। ऐसी बच्चियों के साथ मनोरमा परिजनों से मिलीं। मनोरमा की काउंसलिंग के बाद बच्चियों के परिजन उन्हें पढ़ाने के लिए राजी होते गए और धीरे-धीरे तीन दर्जन के करीब बच्चियां दोबारा स्कूल आने लगीं।

एक नजर

मनोरमा गुप्ता

पता : चिऊरहा, महराजगंज

पेशा : प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय बरगदवा

सहयोग : पढ़ाई छोड़ चुकीं तीन दर्जन बच्चियों का दोबारा दाखिला कराना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें