Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHindu Cow Shelter Committee Accuses Municipality of Attempting to Build Food Plaza on Sacred Land

समिति ने गोशाला की जमीन संरक्षित करने की मांग की

Maharajganj News - नौतनवा में हिंदू धर्म गौशाला समिति के सदस्यों ने एडीएम को पत्र सौंपकर नगर पालिका पर गौशाला की जमीन पर फूड प्लाजा बनाने का आरोप लगाया है। समिति का कहना है कि यह भूमि हिंदुओं की धरोहर है और इसे संरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 13 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
समिति ने गोशाला की जमीन संरक्षित करने की मांग की

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। हिन्दू धर्म गौशाला समिति के सदस्यों ने एडीएम को पत्र सौंप कर गौशाला की जमीन पर नगर पालिका द्वारा फूड प्लाजा बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है। सदस्यों का आरोप है कि पालिका प्रशासन के इस रवैये से नगर की जनता में आक्रोश भी है। सदस्यों ने मांग की है कि गौशाला की जमीन हिंदुओं की धरोहर है और उससे संरक्षित किया जाए।

पिछले कुछ दिनों से उक्त भूमि को लेकर हिंदू धर्म गौशाला समिति के सदस्य एवं नगर पालिका प्रशासन के बीच खींचतान शुरू हुई तो नगर में गौशाला की भूमि को लेकर एक बार फिर चर्चाएं गरम हो गई है। नगर पालिका जिस भूमि को नवीन परती बताकर अपना मालिकाना हक जता रहा है। उसी भूमि को गौशाला समिति के सदस्य गौशाली की भूमि बता रहे हैं।

हिंदू धर्म गौशाला समिति के संरक्षक ओमप्रकाश एवं पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना ने एडीएम को दिए पत्र के जरिए कहा है कि नगर पालिका गौशाला की जमीन पर फूड प्लाजा खोलकर हिंदू धर्म के आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। कस्बे के सिद्धार्थनगर में उक्त भूमि पर वर्ष 1956 से हिंदू धर्म गौशाला समिति संचालित हो रही है। समिति के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें