अपंजीकृत अस्पतालों की जांच करेंगे आठ अधिकारी, क्षेत्र आवंटित
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में चल रहे अपंजीकृत अस्पतालों, पैथालॉजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेंटरों

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में चल रहे अपंजीकृत अस्पतालों, पैथालॉजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेंटरों से स्वास्थ्य को सुरक्षा की जगह खतरा होता जा रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति तय की है। इसके लिए आठ अधिकारियों को जांच के लिए नामित किया है। साथ ही जांच में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें, ताकि अपंजीकृत अस्पतालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
सीएमओ ने बताया कि आए दिन विभिन्न स्रोतों से मालूम होता है कि जिले में अवैध, पैथालॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पताल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इन अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसने के एक अभियान चला कर जांच कराने की व्यवस्था की गयी है। इस जांच में जो अधिकारी लगाए गए हैं उनको क्षेत्र भी आवंटित कर दिया गया है। बताया कि सदर, पनियरा और परतावल ब्लॉक में जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह तथा लक्ष्मीपुर व रतनपुर ब्लाक में अवैध अस्पतालों की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंग्रेस सिंह लगाए गए हैं। इसी प्रकार फरेन्दा, बृजमनगंज व धानी ब्लाक में अवैध अस्पतालों की जांच के लिए एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद व डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया तथा निचलौल, सिसवा, घुघली व मिठौरा ब्लाक में अपंजीकृत अस्पतालों की जांच की जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ. वीरेन्द्र आर्य व डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।