Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHealth Officials Conduct Surprise Inspections at Community Health Centers in Maharajganj

एएनसी चेकअप और अल्ट्रासाउंड जांच जरूर कराएं सभी गर्भवती

Maharajganj News - महराजगंज में एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं को एएनसी चेकअप और ई-रूपी बाउचर से अल्ट्रासाउंड कराने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
एएनसी चेकअप और अल्ट्रासाउंड जांच जरूर कराएं सभी गर्भवती

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने सामुदायिकृ स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज और धानी के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरगाहपुर का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर गर्भवती महिलाओं से कहा कि सभी गर्भवती एएनसी चेकअप और ई-रूपी बाउचर से अल्ट्रासाउंड जरूर कराएं। कहा कि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। दोनों अधिकारियों ने कहा कि मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हर माह पहली, नौ, 16 और 24 तारीख को पीएमएसएमए दिवस मनाया जाता है। बृजमनगंज सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार गुप्ता तथा डॉ. सुधीर पांडेय ने गर्भवती महिलाओं की जांच की।

साथ ही सभी गर्भवती को अल्ट्रासाउंड के लिए ई-रूपी वाउचर निर्गत किया। लैब टेक्नीशियन ने खून, पेशाब, सिफलिस आदि जांच की। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी पर अधीक्षक डॉ. प्रकाश चंद चौथरी, डॉ.अखिलेश, डॉ. जमीला तथा डॉ. लालदेव ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। लैब टेक्नीशियन ने पैथालॉजी जांच की।

धानी में चार और बृजमनगंज में 10 मिलीं एचआरपी

डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने बताया कि धानी में 27 गर्भवती की जांच हुई। इनमें 4 एचआरपी मिली। बृजमनगंज में 38 गर्भवती की जांच हुई। इनमें 10 एचआरपी मिली। निःशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए धानी की सभी 27 तथा बृजमनगंज की सभी 38 गर्भवती के लिए ई-रूपी वाउचर निर्गत किया गया।

बरगाहपुर ओपीडी में 12 मरीज आए

दोनों अधिकारियों के निरीक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरगाहपुर पर सीएचओ प्रिया सैनी मौजूद रहीं। यहां 12 मरीज ओपीडी में आए थे। सीएचओ को निर्देशित किया गया कि एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाएं। हीट वेव से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें