स्वास्थ्य पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्र का किया निरीक्षण
Maharajganj News - महराजगंज में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएमओ ने टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। 17 बच्चों में से 9 को टीका लग चुका था। 8 गर्भवती महिलाओं में से केवल 1 महिला मौजूद रही।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अमहवा पंचायत भवन पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्यक्रम का डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व डॉ. अखिलेश यादव ने टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएनएम पुष्पा देवी बच्चों को टीका लगाते हुए पाई गईं। ड्यू लिस्ट के अनुसार कुल 17 बच्चों का टीकाकरण होना था। इनमें से 9 बच्चों को पहले ही टीके लगाए जा चुके थे। 8 गर्भवती महिलाएं जांच व टीकाकरण के लिए पंजीकृत थीं। लेकिन मौके पर केवल एक महिला मौजूद पाई गई। उपस्थित महिला को आवश्यक स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आयरन व कैल्शियम की गोलियां दी गईं।
डिप्टी सीएमओ ने निर्देश दिया कि एएनएम निर्धारित सूची के अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। आशा को गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें निकटवर्ती सरकारी अस्पताल भेजने के निर्देश दिया। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने को कहा गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। जिन्होंने बच्चों की लंबाई व वजन की जांच किया, उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।