टीकाकरण लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली एएनएम रडार पर
Maharajganj News - महराजगंज में एएनएम द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में लापरवाही के चलते कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य प्रशासन ने टीकाकरण लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन बाधित करने और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मासूमों को एक दर्जन बीमारियों से सुरक्षित करने वाले टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहीं एएनएम पर कार्रवाई तय है। शसन की सख्ती पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। दिसंबर में लक्ष्य पूरा नहीं करने पर वेतन बाधित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई होगी। शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को खसरा सहित करीब एक दर्जन बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए हर बुधवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित होता है। स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर गांवों में आयोजित सत्र पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनके घर से बुलाकर टीकाकरण देना है। टीकाकरण के बाद यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण रिपोर्ट अपलोड करना होता है। लेकिन जिले के 22 एएनएम टीकाकरण लक्ष्य से बहुत पीछे चल रही हैं। समीक्षा में मामला सामने आया है।
डीआईओ महराजगंज के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेंद्र आर्या ने कहा गर्भवती महिलाओं और शून्य से पांच वर्ष के आयुवर्ग के सभी बच्चों को टीकाकरण से संतृप्त करना है। इसके लिए सभी एएनएम को निर्देशित किया गया है। दिसंबर में टीकाकरण लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई तय है।
ब्लाक सीएचसी टीम क्षेत्र में टीकाकरण की होगी जांच
स्वास्थ्य प्रशासन ने ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को क्षेत्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जांच करने का निर्देश दिया है। ब्लाक सीएचसी टीम की जांच में यदि कोई बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित मिलने पर संबंधित एएनएम को चिह्नित कर सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।