उपभोक्ताओं की निकलेगी लॉटरी, वाट्सअप पर भेजिए बिल
महराजगंज में दीवाली के लिए सामान खरीदने पर जीएसटी बिल लेना न भूलें। राज्य कर विभाग ने एक ह्वाट्सप नंबर जारी किया है, जहां बिल भेजने पर लॉटरी में भाग लेने का मौका मिलेगा। ग्राहकों को 31 अक्टूबर तक...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यदि आप दीवाली के मद्देनजर सामानों की खरीद कर रहे हैं तो जीएसटी वाला बिल लेना न भूलिए। बिल लेकर उसे राज्य कर विभाग के ह्वाट्सप नंबर पर भेज दीजिए। विभाग इसकी लॉटरी निकालकर ईनाम देगा। इस संबंध में मंगलवार को विभाग ने ह्वाट्सप नंबर जारी कर दिया है।
उपायुक्त राज्यकर ने बताया कि राज्यकर विभाग 31 अक्तूबर तक प्रदेश के अंदर ज्वेलरी, मिठाई, मेवा, गिफ्ट, ड्राई फ्रूट्स व इससे संबंधित किसी भी खरीदारी पर जीएसटी नम्बर अंकित बिल पर ईनाम देगा। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक खरीदारी पर जीएसटी नंबर अंकित बिल प्राप्त कर ग्राहक बिल पर अपना मोबाईल नम्बर अंकित कर बिल का फोटो राज्य कर विभाग के नम्बरों पर व्हाट्सअप कर ईनाम प्राप्त सकते हैं। इसके लिए राज्य कर विभाग के 7235001060, 7235001141, 7235001061, 7235001142, 7235001062, 7235001143, 7235001104, 7235002833, 7235001109 और 7235002834 नंबरों पर बिल व्हाट्स ऐप पर भेजा जा सकता है। राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जाएगी। उसके बाद विजेता उपभोक्ताओं को ईनाम दिया जाएगा।
फर्जी बिल भी पकड़ में आएगा
उपायुक्त राज्यकर ने बताया कि इस मुहिम में लोग जब बिल ह्वाट्सप करेंगे तो उसमें फर्जी बिल भी पकड़ में आएगा। इससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों में सही बिल देने और बिल लेने की प्रवृत्ति विकसित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।