राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में वितरित किया संसाधन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता को सीधी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता को सीधी सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवश्यक संसाधन वितरित किया। कहा कि इससे आम जनता को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों को किट देने के साथ-साथ नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए, जिससे बाल विकास सेवाओं को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री योजना, ओडीओपी किट, कृषि विभाग से संबंधित यंत्र और बीज भी वितरित किए गए, जिससे स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र में लाभार्थियों को सहायता मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।