अब किसान खेती-बाड़ी में पांच लाख तक ले सकेंगे ऋण
Maharajganj News - केंद्र सरकार ने किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए केसीसी में संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। इससे धान की खेती करने वाले लगभग 95 हजार किसानों को...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार ने एक नई पहल की है। केसीसी में संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। छह महीने में लेनदेन करने पर केवल 4 प्रतिशत रियायती ब्याज का लाभ किसान ले सकेंगे। सरकार के इस कदम से खरीफ सीजन में धान की खेती करने वाले जिले के करीब 95 हजार केसीसी वाले किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने अन्नदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया गया है। केन्द्र सरकार केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना में किसानों को 4 प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है। किसानों को पांच लाख तक ऋण मिलने पर छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाव कम होने के साथ-साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से ऋण निकाल सकेंगे किसान जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड योजना को संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में जिलेभर में करीब 95 हजार केसीसी धारक किसान हैं। पहले किसान जमीन अधिक होने के बाद भी अधिकतम 3 लाख ही कर्ज निकाल पाते थे। पर केन्द्र सरकार द्वारा ऋण सीमा पांच लाख तक करने से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।