Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजGold Medalist Shivangi Honored at Sonpati Devi PG College for Top Performance in Political Science

गोल्ड मेडलिस्ट शिवांगी को कालेज ने किया सम्मानित

महाराजगंज, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध सोनपति देवी महिला पीजी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 19 Oct 2024 01:35 AM
share Share

महाराजगंज, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध सोनपति देवी महिला पीजी कालेज की छात्रा शिवांगी को गोल्ड मेडल मिलने के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। शिवांगी ने राजनीति विज्ञान विषय में विश्वविद्यालय को टॉप किया है।

मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा व प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने शिवांगी को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। प्राचार्य ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। सर्वोच्च सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। विस्तृत ज्ञान प्राप्त कर सफलता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। शिवांगी छात्राआंे के लिए नजीर हैं। उन्होंने शिवांगी को बधाई देते हुए कहा कि शिवांगी में अनेक विद्वत लक्षण हैं। शिवांगी को भविष्य में बड़ा पद और सम्मान प्राप्त हो सकता है। प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि शिवांगी से सभी छात्राआंे को सीख लेनी चाहिए। कोई भी परीक्षा परिश्रम से जीती जा सकती है।

डॉ. शांति शरण मिश्र ने कहा कि शिवांगी विलक्षण प्रतिभा की धनी है। इसके कठिन परिश्रम ने इसे गोल्ड मेडल दिलाया है। छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कड़ी मेहनत करें। सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान शिक्षक तेज बहादुर वर्मा, विनय पटेल, दुर्गा शंकर, प्रिया द्विवेदी, सुमित्रा पांडेय, आराधना पांडेय, गायत्री पटेल, सुष्मिता पटेल, शुभम प्रजापति ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईशा रौनियार, विद्या चौधरी, प्रिया पटेल, शिवांगी सिंह, समीना खातून, आशियाना खातून, रशीदुन निशा, जैनब खातून, ज्योति, आंचल सिंह, आंचल गुप्ता, नीलम सहानी, नूरजहां, प्रीति ने विशेष योगदान किया।

--------------------

बोली शिवांगी-डिजीटल ज्ञान भी जरूरी है

गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा शिवांगी ने कहा कि कठिन परिश्रम और किताबों से जुड़कर अध्ययन करने की परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। इसके साथ ही डिजिटल ज्ञान भी जरूरी है। लेकिन किताब के बिना बड़ा लक्ष्य संभव नहीं है। इसलिए किताबों से हमेशा जुड़े रहें। कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है।

--------------------

शिवांगी को स्मृति चिह्न देकर हौसला बढ़ाया

सम्मान समारोह में शिवांगी को महाविद्यालय की ओर प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट, जेएलएनएस पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा, सोनपति देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा, डॉ. शांतिशरण मिश्रा, तेज बहादुर वर्मा, डॉ. हरिओम पांडेय ने स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, पुस्तक व गिफ्ट पैक देकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान राजनीति विज्ञान में विद्धत में अहम योगदान निभाने वाले डॉ. शांति शरण मिश्र को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन हरिओम पांडे ने किया। आभार ज्ञापन प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें