Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFree Veterinary Camp Organized by SSB in Gunwariya Village

एसएसबी के शिविर में 138 पशुओं का हुआ इलाज

Maharajganj News - खनुआ में एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने किया। डॉ. प्रभाकर विक्रम सिंह ने 22 ग्रामीणों के 138 पशुओं का इलाज किया और दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on

खनुआ। एसएसबी डंडा हेड के बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव के पंचायत भवन में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने इसका शुभारंभ किया। एसएसबी के मुख्य पशु चिकित्सक डॉ. प्रभाकर विक्रम सिंह ने 22 ग्रामीणों के 138 पशुओं का इलाज किया। नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में शेख फरेदा, बरगदवा उर्फ गनवरिया, करमहिया, महुअवा, सुकरौली उर्फ अरघा व लोधपुरवा गांव के पशुपालक अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट सुविर घोष, पशु चिकित्सक रमेश यादव, आरक्षी रविन्द्र सिंह, पाटिल महेश व श्याम नारायन महतो सहित प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें