Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFree Medical Camp in Maharajganj Neurology Services Provided to Local Residents

न्यूरोलाजिस्ट के चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज

महराजगंज, निज संवाददाता। पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 22 Oct 2024 01:08 AM
share Share

महराजगंज, निज संवाददाता। पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में सोमवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में न्यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों के मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें पूर्वांचल के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमित कुमार ने रोगियों का उपचार किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

शिविर का उद्घाटन विद्यालय परिवार के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया। कहा कि इस प्रकार की चिकित्सा शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को बेहतर इलाज प्राप्त होगा, जिससे उनका जीवन सरल और स्वस्थ बन सकेगा। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित करने से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य न केवल मरीजों का निशुल्क इलाज करना है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि यह शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे गंभीर बीमारियों का समय पर इलाज किया जा सकेगा। स्कूल के स्काउट और गाइड की छात्राओं ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई और कमजोर मरीजों को शिविर तक पहुंचाने में सहायता की। उन्होंने मरीजों की देखभाल भी की। शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के अध्यापक डॉ. अंशुमान त्रिपाठी, दीपंकर पाण्डेय, अजीत श्रीवास्तव, अजय सैनी, रवि प्रकाश द्विवेदी, सुभाष प्रधान, आलोक उपाध्याय, दिग्विजय यादव, और महेंद्र यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में मरीजों ने निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया और बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें