तुर्की में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, पांच के खिलाफ केस
महराजगंज में नौकरी का फर्जी आफर लेटर, वीजा और टिकट देकर देवरिया के दो युवकों से 12.48 लाख रुपये की ठगी हुई। भिटौली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ितों ने प्लेसमेंट...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तुर्की में नौकरी का फर्जी आफर लेटर, वीजा और टिकट देकर देवरिया के दो युवकों से 12.48 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में भिटौली पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवरिया जिले के सवरेजी गांव के दीपू रावत व विशुनपुर भरथराय गांव के सुभाष चंद्र चौहान ने भिटौली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विदेश में नौकरी की तलाश में महराजगंज जिले में काम करने वाली एक प्लेसमेंट एजेंसी के संपर्क में आए। इसके संचालक श्यामदेउरवा के भटगावा, भिटौली के डेरवा व सोहसा बांसपार के रहने वाले हैं। अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इन सभी ने उन दोनों को तुर्की में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके लिए अगस्त में दीपू ने छह लाख और सुभाष ने 6.48 लाख रुपये एजेंसी को दे दिए। रुपये देने के एक हफ्ते में ही दोनों को तुर्की की एक कंपनी में नौकरी के आफर लेटर के साथ ही वीजा व टिकट दे दिया। जब वे गांव पहुंचे और आफर लेटर व वीजा अपने कुछ परिचितों को दिखाया तो उसके फर्जी होने का शक जताया गया। जब इस बारे में और पता कराया तो मालूम हुआ सारे कागजात फर्जी हैं।
एसओ दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पांचों आरोपी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगांवा निवासी शेर आलम, भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी कलीमुल्लाह, सोहसा बांसपर निवासी रफीउल्लाह तथा गंगराई निवासी हारून एवं शानू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।