लीबिया की जगह भेज दिया दुबई, भोजन तक को हुए मोहताज
महराजगंज में एक एजेंट ने बेरोजगार परिवारों से तीन-तीन लाख रुपये लेकर उन्हें लीबिया में नौकरी दिलाने का वादा किया, लेकिन उन्हें दुबई भेज दिया। वहां पीड़ितों को काम नहीं मिल रहा है और वे भूखे हैं। पुलिस...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के नाम पर एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पांच पीड़ितों के परिजन श्यामदेउरवा थाने में पहुंचे। बताया कि उनके परिवार के बेरोजगार सदस्यों को लीबिया देश में अच्छी सैलरी दिलाने का वादा कर एजेंट ने तीन-तीन लाख रुपया लिया। लीबिया की जगह दुबई भेज दिया। वहां पीड़ितों को काम नहीं मिल रहा है। वह भोजन के लिए मोहताज हैं। घर से पैसा भेजने के बाद पीड़ितों का काम चल रहा है। पीड़ितों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
श्यामदेउरवा निवासी शिखू गुप्ता व सुमन चौहान, गोरखपुर जिले के जंगल पकड़ी गांव की रहने वाली रामकली, कुशीनगर जनपद के सिंदुरिया निवासी मंजू देवी व पनियरा थाना के खैचा गांव निवासी जनार्दन वर्मा ने बताया कि उनके परिजनों को श्यामदेउरवा गांव का रहने वाला एक एजेंट लीबिया देश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। सभी से तीन-तीन लाख रुपया लिया और लीबिया की जगह तीन माह पहले दुबई भेज दिया। वहां परिजन फंसे हुए हैं। इसकी सूचना एजेंट को दी गई। पैसा वापस मांगने व दुबई में फंसे लोगों को बुलाने की मांग पर एजेंट जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।