Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFraud Victims in Maharajganj Threaten Jail Bharo Movement for Payment

ठगी पीड़ितों ने भुगतान न होने पर जेल भरो आंदोलन का किया एलान

महराजगंज में ठगी पीड़ित 1 सितंबर से बेमियादी सत्याग्रह कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट और संसद का अवमानना हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंपा और 22 सितंबर से जेल भरो आंदोलन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 07:12 PM
share Share

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। बीते 1 सितंबर से कलक्ट्रेट परिसर में भुगतान की मांग को लेकर बेमियादी सत्याग्रह कर रहे ठगी पीड़ितों ने अब भुगतान न होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

इन लोगों का कहना रहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं संसद का अवमानना और अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम-2019 का घोर उल्लघंन किया जा रहा है। कहा कि भुगतान न होने से ठगी पीड़ितों के समक्ष तमाम दुश्वारियां आ गई हैं। कहा कि बेमियादी सत्याग्रह पर बैठे ठगी पीड़ित अपनी मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। आगामी 22 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। महराजगंज जिले में सदर कोतवाली में यह जेल भरो आंदोलन होगा।

जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन गुप्ता ने कहा कि या तो तत्काल भुगतान की प्रक्रिया शुरू कराएं या सत्याग्रहियों को जेल भिजवाएं। जिलाध्यक्ष के साथ ज्ञापन पर पशुपति नाथ गुप्ता, नर्वदेश्वर पटेल, हरीलाल वर्मा, रामप्रीत प्रसाद, अम्बिका यादव, महेंद्र प्रसाद निषाद, गणेश प्रसाद चौधरी, हीरा प्रसाद वर्मा, सुदामा प्रसाद, शिवमंगल गुप्ता, ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा, मो. हनीक, मो. हदीस अंसारी, दिनेश धारिया, दीपचंद, मुग्रीव प्रसाद, रामकिशुन सिंह व रामबचन यादव आदि के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख