Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraud of 1 40 Lakhs in Foreign Employment Case Involves Threatening Bouncer

धोखाधड़ी के मामले में धमकी देकर बाउंड्री कूद भागा एजेंट का बाउंसर

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के नाम पर दो चचेरे भाइयों के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के नाम पर दो चचेरे भाइयों के साथ 1.40 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत पर पूछताछ के लिए बुलाए गए एजेंट के साथ आया एक बाउंसर परतावल पुलिस चौकी में ही पीड़ितों को धमकी देने लगा। कहने लगा कि वह अपराधी है। कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। विरोध में उठने वाले आवाज को दबाना जानता है। गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में उसने ही सुल्तान पर गोली चलाई थी। यह सुन पुलिस कर्मी उसके पकड़ने के लिए लपके। पर बाउंसर बाउंड्री कूद भाग गया। इस घटना में पुलिस एजेंट व उसके साथ आई दो महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगरौली गांव का है। यहां के निवासी चंद्रभान शर्मा ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि उसने अपने पुत्र व भतीजा को विदेश भेजने के लिए लक्ष्मीपुर भरगांवा गांव निवासी एक एजेंट से सम्पर्क किया। एजेंट ने दुबई भेजने के लिए 1.40 लाख लिया। मेडिकल कराने के लिए गोरखपुर के सिंघड़िया में स्थित एक पैथालाजी पर भेज दिया। वहां सात हजार लेकर मेडिकल किया गया। आरोप है कि एजेंट से अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी बीजा और कूट रचित दस्तावेज के आधार पर पुत्र और भतीजे को दस दिसंबर को दुबई भेज दिया। वहां पुत्र व भतीजे को बंधक बनाकर मजदूरी का कार्य कराया जाने लगा। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर एजेंट से सम्पर्क किया गया तो वह भी धमकी दे रहा था। मारपीट पर आमादा हो जा रहा है। शिकायत पर सुनवाई के लिए एसपी के निर्देश पर परतावल पुलिस ने एजेंट को बुलाया था। सुल्तान पर गोली चलाने के नया खुलासा पर एक नया मामला आ गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि सुल्तान का क्या मामला है? बाउंसर तैश में आकर बोला है या फिर वाकई उसने सुल्तान पर गोली चलाई थी? इस मामले में परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें