Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFraud Case Filed Against Three for Loan Scam in Maharajganj

लोन दिलाने के नाम पर लिया पैसा, केस दर्ज

महराजगंज में एक महिला ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे मांगने के बाद भी लोन न देने का आरोप लगाया है। आरोपितों ने महिला से 9501 रुपये लिए, लेकिन न तो लोन दिया और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने धोखाधड़ी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 15 Nov 2024 09:53 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली पुलिस लोन दिलाने के नाम पर पैसा लेने के बाद भी ऋण नहीं दिलाने के आरोप में कांध गांव की महिला की तहरीर पर पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के बरगदवा मधुबनी निवासी अनुराग, रामनिवास उर्फ श्रीनिवास व विद्यासागर के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2) के तहत केस दर्ज की है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक आरोपितों ने जमीन पर लोन दिलाने के लिए पैसा की मांग किया। यूपीआई से कई बार में नौ हजार पांच सौ एक रूपया आरोपितों को पीड़िता ने दिया, लेकिन अभी तक ना लोन मिला और ना ही रूपया वापस किया। पीड़िता ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें