विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया दो लाख, जांच में जुटी पुलिस
Maharajganj News - बिहार के वैशाली जिले के रामजी कुमार ने आरोप लगाया है कि एक एजेंट ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए। जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो पता चला कि उनका टिकट फर्जी था। उन्होंने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिहार के वैशाली जिले के थाना सराय धरहरा निवासी रामजी कुमार ने भिटौली क्षेत्र के सोहसा बांसपार निवासी एक शख्स पर सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। विदेश न भेजने के बाद जब उससे पैसा मांग रहा है तो वह आनाकानी कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामजी कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके एक परिचित ने एजेंट से उसका परिचय कराया। बताया कि यह विदेश भेजने का काम करते हैं। फिर वह उक्त एजेंट के झांसे में आकर सऊदी अरब जाने के लिए अलग-अलग किस्तों मे दो लाख रुपये विश्वास करके दे दिया। एजेंट ने कहा कि वह उसे सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलवा देगा। जब शिकायतकर्ता सऊदी अरब जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे पता चला कि टिकट फर्जी है। फिर उसने एजेंट से शिकायत की तो उक्त एजेंट ने दोबारा एयरपोर्ट का टिकट दे दिया। लेकिन दूसरा टिकट भी फर्जी निकला। इसके बाद शिकायत करने पर आरोपी शिकायतकर्ता को अपन इस दौरान शिकायतकर्ता का काफी धन खर्च हो गया और एजेंट शिकायतकर्ता को सऊदी अरब नहीं भेज सका। थक-हारकर वह दिल्ली से अपने घर वापस आ गया और पुनः एजेंट के पास पहुंचा। अब रुपये मांगने पर वह आनाकानी कर रहा है। एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी रफीक अहमद के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।