Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFraud Allegation Man Accuses Agent of 1 4 Lakh Rupee Scam for Job in Saudi Arabia

विदेश भेजने के नाम पर एक 1.40 लाख ठगी का आरोप, केस

भिटौली के मोहम्मद नजीर ने एक एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर 1.40 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। नजीर का कहना है कि एजेंट ने उसे सऊदी अरब के सुपर मार्केट में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 9 Nov 2024 01:52 AM
share Share

भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मोहम्मद नजीर ने एक कथित एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर एक लाख चालीस हजार ठगी का आरोप लगाया है। उसने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि आठ माह पूर्व जद्दू पिपरा निवासी एजेंट ने सऊदी अरब के सुपर मार्केट में काम दिलाने के नाम पर एक लाख चालीस हजार रुपया लिया था।

एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि सऊदी जाने के बाद उसके लड़के तबरेज को मजदूरी कराया जाने लगा। जड़ार में एक मुलाकात के दौरान जब इसकी शिकायत उसने एजेंट से की तो उसने एवं उसके दो अन्य साथियों ने गाली देते हुए धमकी दी। आरोप लगाया कि थाने पर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें