Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraud Allegation Agent Accused of Cheating Man of 1 6 Lakh for Kuwait Job

विदेश भेजने के नाम पर एक लाख साठ हजार धोखाधड़ी का आरोप

Maharajganj News - भिटौली के धर्मपुर निवासी विक्की ने एक एजेंट पर एक लाख साठ हजार रूपए धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप लगाया है। विक्की का कहना है कि उसे कुवैत का ड्राइवर वीजा देने के बाद, एयरपोर्ट पर उसके मालिक की मौत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 11 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी विक्की ने विदेश भेजने वाले एक एजेंट पर धोखाधड़ी कर एक लाख साठ हजार रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद भिटौली पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

शिकायतकर्ता ने भिटौली थाने में एक शिकायत पत्र देकर धर्मपुर चौराहे पर स्थित एक टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक पर धोखाधड़ी कर विदेश भेजने का आरोप लगाया है। उसने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त एजेंट मुझे कुवैत का हाउस ड्राइवर का वीजा देकर कुल एक लाख साठ हजार रुपया तीन किस्तों में लिया था। 5 नवंबर 2024 को वह दिल्ली से फ्लाइट द्वारा कुवैत पहुंचा।

कुवैत एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां एजेंट के द्वारा बताए गए एक व्यक्ति एयरपोर्ट से रिसीव करने गया था। उसने बताया कि आपके मालिक(कपील) की दो दिन पहले मौत हो चुकी है। विक्की का आरोप है कि उसके विदेशी मालिक के मरने की जानकारी एजेंट को पूरी तरह से मालूम था लेकिन उसने धोखाधड़ी कर कुवैत भेज दिया और मुझसे एक लाख साठ हजार रुपया ले लिया।

बड़ी मुश्किल से वह कुवैत में किसी तरह इधर-उधर दो माह व्यतीत किया। उसके बाद घर से पैसा मंगा कर किसी तरह से वापस अपने मुल्क लौटा। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें