Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFormer Gorakhpur Mayor Dr Satya Pandey Celebrates Raksha Bandhan with Soldiers at Sonauli Border

सरहद पर पहुंच गोरखपुर की पूर्व मेयर ने एसएसबी और पुलिस जवानों को बांधी राखी

गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय ने रविवार को सोनौली सीमा पर पहुंचकर एसएसबी और पुलिस जवानों को राखी बांधी। उन्होंने जवानों से देश की रक्षा का वचन लिया। हर साल डॉ. पांडेय रक्षाबंधन का त्योहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 18 Aug 2024 04:26 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज। गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय रविवार को सोनौली सीमा पर पहुंचीं। एसएसबी व पुलिस के जवानों को राखी बांधी। जवानों से देश की आन-बान-शान की रक्षा का वचन लिया। पूर्व मेयर हर साल सोनौली सीमा पर पहुंचकर रक्षाबंधन का त्योहार जवानों के साथ मनाती हैं। रविवार की दोपहर सोनौली बॉर्डर पर पहुंची डॉ. सत्या पांडेय ने सबसे पहले एसएसबी के सहायक कमांडेंट सेफवान एन. और चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार की आरती उतारी। राखी बांधकर देश की सुरक्षा का वचन लिया। इसके बाद नेपाल के अधिकारियों सहित सभी जवानों एवं पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गयी। उन्होंने बताया कि देश के कोने-कोने से अपने घर से दूर रहकर ये भाई सीमा की सुरक्षा में लगे हैं। इन्हें अपनत्व का अहसास दिलाने के लिये वे यहां पहुंची हैं। कहा कि यहां आकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उनके लिए सौभाग्य है। इसके साथ ही सरस्वती विद्यालय सोनौली की बच्चियों ने भी उनके साथ जवानों को राखी बांधी। इस दौरान जवान बड़े भी भावुक नजर दिखे। इस अवसर पर एसएसबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, गायत्री देवी, प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा, सीमा जागरण मंच के सत्यदेव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, पुलिस एवं एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें