मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख
Maharajganj News - नौतनवा के अस्पताल चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर में शनिवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया। दुकानदार आनंद स्वरूप की आंख खुल गई, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। फायर ब्रिगेड को...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से लगी आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। मेडिकल स्टोर के ऊपर ही रह रहे दुकानदार आनंद स्वरूप की आंख खुल गई, वरना एक बड़ी घटना भी घट सकती थी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को तो दी गई, लेकिन उसे आने में करीब ढाई घंटे लग गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम ने पानी का टैंक लेकर मौके पर पहुंची और आस-पड़ोस की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया था। आग नियंत्रित होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
कस्बे के अस्पताल चौराहे पर आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का मकान स्थित है। इसमें वह नीचे कालिका मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं और ऊपर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर ऊपर के फ्लोर पर चले गए। आनंद स्वरूप का कहना है कि करीब एक बजे धुआं निकलने से उनकी आंख खुल गई। वह जब नीचे आए तो आग की लपटें देख अवाक रह गए। चीख-पुकार सुन आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए। किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन भी किया लेकिन वह लोग तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सके। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम पानी की टैंक लेकर मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। कुछ ही देर में आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन इस दौरान आनंद स्वरूप का मेडिकल स्टोर व घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस बीच उनके मकान व दुकान में करीब 20 लाख से अधिक का समान जल जाने से नुकसान हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।