Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFarmers Protest Against Fertilizer Distribution Irregularities in Chowk Market

खाद वितरण में भेदभाव का आरोप लगा नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी

Maharajganj News - नगर पंचायत चौक के साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में मनमानी का आरोप है। किसान सचिव पर आरोप लगा रहे हैं कि वे केवल गेहूं तौल कराने वाले किसानों को ही खाद दे रहे हैं। इससे खरीफ की खेती संकट में है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 13 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
खाद वितरण में भेदभाव का आरोप लगा नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी

चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौक स्थित साधन सहकारी समिति से खाद वितरण में मनमानी का आरोप लग रहा है। नाराज किसानों का आरोप है कि समिति के सचिव केवल उन्हीं किसानों को खाद देने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने समिति पर गेहूं की तौल कराई है। बाकी किसानों को खाद से वंचित किया जा रहा है, जिससे खरीफ की खेती संकट में पड़ गई है। किसानों ने बताया कि जब वे समिति से खाद लेने पहुंचते हैं, तो सचिव द्वारा यह कहकर लौटा दिया जाता है कि बिना गेहूं तौल कराए खाद नहीं दी जाएगी। इस रवैये से आक्रोशित किसानों ने संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

किसानों का कहना है कि यदि समय रहते खाद नहीं मिली, तो उन्हें मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ेगी, जिससे उनकी खेती की लागत बढ़ जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान बृजराज वर्मा, पप्पू गुप्ता, राम अवध मैकेनिक, शिवनारायण शर्मा, सुहेल अब्दुल कादिर, सद्दाम, लड्डन, अवधेश गुप्ता, सुधीर विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार, शशिप्रकाश, शम्भू यादव, बलिराम मौर्या, संदीप राजभर, मनौवर अली, सज्जाद अली, तबारक हुसैन सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। इस संबंध में एआर सुनील गुप्ता ने कहा कि सभी किसानों को खाद दी जाएगी, चाहे उन्होंने गेहूं तौल कराया हो या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें