Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFamily Protests Against Fake Inheritance Claims in Nautanwa

फर्जी वरासत के मामले में धरना एक सप्ताह से जारी

Maharajganj News - नौतनवा तहसील परिसर में एक परिवार पिछले एक सप्ताह से फर्जी वरासत के खिलाफ धरना दे रहा है। पीड़ित सलाउद्दीन का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी पैतृक भूमि का नाम दर्ज करने का आदेश हुआ था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

नौतनवा। नौतनवा तहसील परिसर में फर्जी वरासत का आरोप लगाकर पिछले एक सप्ताह से एक परिवार का धरना जारी है। प्रशासन के लोग आश्वासन देने पीड़ित को मंगलवार सुबह पहुंचे तो जरूर लेकिन पीड़ित परिवार आश्वासन पर धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुआ। पीड़ित का कहना है कि पिछले दो वर्षों से अधिकारियों के चक्कर लगाकर वह थक चुका है। मरजादपुर निवासी सलाउद्दीन का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद ग्राम सभा मरजादपुर एव झिंगटी में मौजूद पैतृक भूमि का फरवरी 2022 में नाम दर्ज करने का आदेश भी हो चुका है। बावजूद फर्जी वरासत करा लिया गया। इस बारे में एसडीएम नवीन प्रसाद का कहना है कि धरने पर बैठे सलाहुद्दीन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। टीम गठित की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें