Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFalse Claims of Paddy Purchase Investigated in Maharajganj DM Orders Inquiry

गाटे को खाता बता धान खरीद का आरोप जांच में निराधार

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। हल्ला बोल आंदोलन ने शहर के एक होटल में मीडिया के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
गाटे को खाता बता धान खरीद का आरोप जांच में निराधार

महराजगंज, निज संवाददाता। हल्ला बोल आंदोलन ने शहर के एक होटल में मीडिया के सामने गलत ढंग से धान खरीद का आरोप लगाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम सदर व एसडीएम निचलौल से जांच कराया। जांच में यह बात सामने आई कि शिकायतकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन खाताओं का उल्लेख किया उनके नाम पर कोई भी चकमार्ग, शमशान भूमि अथवा किसी प्रकार की सरकारी भूमि दर्ज नहीं है।

शिकायतकर्ताओं द्वारा जानबूझकर और साजिशन गाटे को खाता बताकर गलत ढंग से खरीद का आरोप लगाया गया। आरोप का उद्देश्य जिला प्रशासन, जनपद और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने के साथ प्रशानिक अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने का कुत्सित प्रयास है। शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप मिथ्या, भ्रामक एवं दुर्भावनापूर्ण हैं। इस मामले में पुलिस ने दाक आरोपितों पर केस दर्ज किया है।

जिला प्रशासन के हवाले से सूचना विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धान खरीद योजना उत्तर प्रदेश की एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। यह किसानों के आय बढ़ाने के दृष्टिगत बेहद महत्वपूर्ण है। योजना के प्रति लोगों में अविश्वास पैदा करने और जनपद, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से शनिवार को शहर के एक होटल में हल्ला बोल आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता गोविंद मिश्रा और जिलाध्यक्ष अशफाक खान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।

जिसमें दोनों व्यक्तियों द्वारा विभिन्न प्रकरणों का उल्लेख कर भ्रामक व असत्य तथ्यों को मीडिया के समक्ष रखा गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने लगाए गए आरोपों के तत्काल जांच का निर्देश दिया। एसडीएम निचलौल व एसडीएम सदर ने सभी खातों का विस्तृत जांच किया। जांच में स्पष्ट रूप से प्रकाश में आया है कि शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उल्लिखित खातों के नाम पर कोई भी चकमार्ग, शमशान भूमि अथवा किसी प्रकार की सरकारी भूमि दर्ज नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें