Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFake Teacher Dismissal and FIR Filed in Maharajganj District

फर्जी नियुक्ति में गोरखपुर की शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में फर्जी बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराने की

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 13 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में फर्जी बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराने की कार्रवाई जारी है। कोतवाली पुलिस ने फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में फर्जी ढंग से सहायक अध्यापिका की नौकरी कर रही सरिता के खिलाफ बीईओ की तहरीर पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा धानी क्षेत्र में एक और शिक्षिका नियुक्ति में फर्जीवाड़ा के आरोप में बर्खास्त हो चुकी है। उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर के जीडीए कॉलोनी राप्तीनगर फेज थ्री की रहने वाली सरिता पुत्री शिवशंकर चौबे की नियुक्ति 3 फरवरी 2018 को फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर अयोध्या में सहायक अध्यापिका पद पर हुई थी। इनके खिलाफ शिकायत हुई थी कि डीएड की स्पेशल डिग्री की जगह डीएड की सामान्य डिग्री लगाकर कूटरचित ढंग से नौकरी हासिल की है। शिकायत की जांच में यह बात सामने आई कि नियुक्ति में सरिता ने कर्नाटका ओपन यूनिर्वसिटी की सामान्य डीएड की डिग्री लगाई है। जबकि सहायक अध्यापक पद के लिए डीएड स्पेशल की डिग्री होनी चाहिए।

जांच में यह बात भी सामने आई कि कर्नाटका ओपन यूनिर्वसिटी की मान्यता यूजीसी ने रद कर दिया है। जांच के बाद आरोपित शिक्षिका के खिलाफ नोटिस जारी कर पिछले साल दो दिसंबर के अलावा इस साल जुलाई में अपना पक्ष रखने के लिए अभिलेखों के साथ बुलाया गया, लेकिन वह जांच समिति के सामने उपस्थित नहीं हुई। बाद में पत्र भेज यह बताई कि अस्वस्थ होने की वजह से कार्यालय आने में असमर्थ है। इसके बाद विभाग ने अगस्त माह में अंतिम मौका देते हुए पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया, उसके बाद भी शिक्षिका उपस्थित नहीं हुई।

इसके बाद बीएसए ने शिक्षिका सरिता को बर्खास्त कर दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। बीएसए के निर्देश पर बीईओ फरेंदा ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर अयोध्या की बर्खास्त सहायक अध्यापिका सरिता पुत्री शिवशंकर दूबे निवासी जीडीए कॉलोनी राप्तीनगर फेज थ्री थाना गुलरिहा जिला गोरखपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए श्रवण कुमार गुप्त ने बताया कि फरेंदा क्षेत्र की प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर अयोध्या में सहायक अध्यापिका सरिता की बर्खास्तगी के बाद एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। शिक्षिका डीएड स्पेशल की जगह डीएड सामान्य की डिग्री लगाई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। नियुक्ति में फर्जीवाड़ा के जितने भी मामले सामने आएंगे, विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें