कुरान को हिफ्ज करने वाले व्यक्ति के दरजात होते हैं बुलंद : अब्दुल हसन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के लोहिया नगर में स्थित सैय्यदा
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के लोहिया नगर में स्थित सैय्यदा नूरी गर्ल्स कॉलेज परिसर में फैजाने आला हजरत कॉन्फ्रेंस अलखैर इमदाद सोसायटी ने समारोह का आयोजन कराया। फैजाने आला हजरत कॉन्फ्रेंस अलखैर इमदाद सोसायटी के अध्यक्ष जावेद खान ने किया जलसे की शुरुआत की। समारोह में घोसी मऊ से आये मुफ्ती अब्दुल हसन अजमदी ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि कुरान को हिफ्ज करने वाले व्यक्ति के दरजात हमेशा बुलंद होते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर घर में एक हाफिज हो गया तो समझो घर की बख्शिश का जरिया हो गया। महराजगंज से आए कमरूजमा कमर अलीमी चतुर्वेदी ने बताया कि इस्लाम हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। हम सभी को आपस में मिलकर रहना चाहिए। हाफिज कारी मोहम्मद अली फैजी ने कहा कि इस्लाम में कभी भी दहेज लेना और देना हराम कहलाता है। इस्लाम सभी धर्म का सम्मान करना सिखलाता है। वहीं हरदोई से आए पीर ए तरीकत सैयद अनस मियां ने कहा की हमें धर्म के आधार पर कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा लड़ाया जाता है और हिंदू-मुस्लिम में फूट डालने का प्रयास किया जाता है। हमें सभी धर्म का मान सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर हबीकुल रहमान किवला, अमजद खान, शहादत देवान, अलीम अली, नूर सलाम, मोहम्मद इश्तियाक, वसीम खान, इशहाक अली, मंजूर, सज्जाद अली, अली मोहम्मद जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।