Excise Department Allocates 22 Trucks of Liquor to 282 Shops in Maharajganj पहले दिन 22 ट्रक शराब की उठान, आबकारी गोदाम में गहमा-गहमी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsExcise Department Allocates 22 Trucks of Liquor to 282 Shops in Maharajganj

पहले दिन 22 ट्रक शराब की उठान, आबकारी गोदाम में गहमा-गहमी

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहली अप्रैल को मदिरा की सभी दुकानों के संचालन के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 2 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
पहले दिन 22 ट्रक शराब की उठान, आबकारी गोदाम में गहमा-गहमी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहली अप्रैल को मदिरा की सभी दुकानों के संचालन के लिए आबकारी विभाग के गोदाम से 22 ट्रक शराब का आवंटन किया गया। कोटा के अनुपालन में शराब आवंटन के लिए लाइसेंसी कारोबारियों ने एडवांस में पैसा जमा कर दिया था। मंगलवार की सुबह से ही गोदाम से निकासी शुरू हो गई। अपराह्न चार बजे तक करीब 22 ट्रक शराब का आवंटन 282 दुकानों को किया गया।

शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सात साल बाद शराब की सभी दुकानों का ई-लॉटरी के जरिए आवंटन किया गया था। ई-लॉटरी के लिए केवल आवेदन पत्रों के प्रोसेसिंग से ही विभाग को 25.1 करोड़ की आमदनी हुई थी। आवंटन के बाद बेसिक लाइसेंस शुल्क के रूप में 48.12 करोड़ रूपया जमा कराया जा चुका है। प्रतिभूति धनराशि भी किश्त के माध्यम से जमा कराई गई है। तीन दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानों पर शराब की आपूर्ति के लिए मंगलवार को सुबह से ही आबकारी विभाग के गोदाम से निकासी शुरू हो गई। जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक अमित दुबे, वैभव कुमार यादव समेत अन्य कर्मियों ने कोटा के अनुरूप जमा कराए गए पैसा के हिसाब से उठान शुरू कराया। तीन दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया था। दूसरे चरण में उनकी लॉटरी हुई। तकनीकी समस्या के चलते इन तीन दुकानों के लिए शराब का उठान नहीं हो पाया।

अब अंग्रेजी शराब की दुकान पर ही मिलेगी बियर

पहली अप्रैल के पहले मॉडल शाप को छोड़ अंग्रेजी व बियर की अलग-अलग दुकानें थी। इस बार अंग्रेजी व बियर को मिलाकर सौ कम्पोजिट दुकान बना दी गई है। 179 देशी शराब की दुकान में से 176 दुकानों के लिए मंगलवार को देशी शराब का उठान हुआ। चार मॉडल शाप व दो भांग की दुकानों के लिए भी निकासी की गई। कुल 285 में से 282 दुकानों पर शराब पहुंच चुकी है। इस नए वित्तीय वर्ष में करीब पांच अरब रूपये का शराब कारोबार होने का अनुमान है। एक अप्रैल से देशी शराब का दाम पांच रुपये बढ़ गया है। शौकीनों को अधिक दाम देना होगा। किसी भी दुकान के लिए आवंटित शराब दूसरे दुकान पर नहीं बेच सकेंगे। जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है।

शराब का कारोबार संभालेंगी 64 महिलाएं

शराब के कारोबार में इस बार आधी आबादी की भी धमक देखने को मिलेगी। 64 महिलाओं को शराब की दुकान आवंटित किया गया है। घर के साथ वह कारोबार भी संभालेंगी। शराब की दुकान का आवंटन प्राप्त करने के लिए 2297 आवेदन हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पैसा जमा कर आवेदन की थीं। ई-लॉटरी में 64 महिलाओं के नाम से शराब की दुकान निकली है। पहली अप्रैल से वह कारोबार संभाल ली हैं।

नए सत्र से जिले में 285 में से 283 शराब की दुकान संचालित कर दी गई है। मंगलवार को करीब 22 ट्रक शराब का उठान है। गोदाम में पर्याप्त शराब है। कारोबारी अपनी सुगमता के अनुसार धनराशि जमा कर निकासी करा सकते हैं।

अतुल चंद्र द्विवेदी-जिला आबकारी अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।