जिले के निकायों में हर घर तक पहुंचेगी बिजली, कोशिश तेज
महराजगंज जिले में हर घर तक बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 11 नगर निकायों में से कई क्षेत्रों में पोल और तार की कमी से लोग परेशान थे। शासन के आदेश पर बिजली प्रशासन अब सभी घरों में बिजली...
महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के निकाय वासियों के लिए राहत भरी खबर है। आबादी के बाहर बने हर घर तक पोल और तार लगाकर बिजली पहुंचाने के लिए विभाग ने कोशिश तेज कर दी है।
जिले में 11 नगर निकाय हैं। लेकिन शहर में रहने के बावजूद आबादी के बाहर बने घरों तक तार पोल नहीं पहुंचे हैं। मानक के विपरीत बास बल्लियों के सहारे लोग घर रोशन कर रहे हैं। बास बल्लियों के सहारे केबिल के मकड़जाल से बिजली हादसा होने की आशंका से लोग भयभीत हैं।
इसकी शिकायत शासन को मिली हैं शासन ने सभी निकायों में हर घर तक पोल और तार लगाकर बिजली पहुंचाने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही बिजली प्रशासन हरकत में आ गया है। कार्यदाई संस्था को निकायों में हर घर तक पोल और तार लगाकर बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं कार्यदाई संस्था के कार्यों की निगरानी फीडरवार जेई कर रहे हैं।
जिले के ये हैं नगर निकाय:
नगर पालिका परिषद महराजगंज, नौतनवा, सिसवा, नगर पंचायत परतावल, घुघली, निचलौल, पनियरा, फरेंदा, बृजमनगंज और सोनौली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।