कैम्प के साथ बकाएदारों का डिस्कनेक्शन कर रहा विभाग
Maharajganj News - महराजगंज में बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 200 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटी गई है। ओटीएस योजना के तहत बकाएदारों को शिविर में पंजीकरण कराने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिजली विभाग की सख्ती से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। गांव-गांव में कैम्प लगाने के बाद जो बकाएदार कैम्प में नहीं पहुंच रहे हैं। विभाग उसकी घर की बिजली काट रहा है, जो शासन के आदेश के विपरीत है। बुधवार को एसई के नेतृत्व में बिजली टीम ने पनियरा क्षेत्र में बकाएं में 200 उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी गई।
शासन ने बिजली बकाएदारों की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। योजना 15 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। योजना का लाभ देने के लिए विभाग को हर गांव और टोलों में शिविर लगाना है। शिविर में एक्सईएन से लेकर टीजीटू और संविदा कर्मी को उपस्थित रहना है। शिविर में आईडीएफ, सीडीएफ और आरडीएफ बिजली बिल में सुधार कर ओटीएस योजना में पंजीकरण करना है। ओटीएस योजना में किसी बकाएदार की बिजली नहीं काटनी है। विभाग हर दिन 30 गांवों में बिजली कैम्प लगा रहा है।
इसके लिए गांववार सूची बनाया है। लेकिन कैम्प समापन के बाद बिजली टीम ओटीएस योजना में पंजीकरण नहीं कराएं गांव के बकाएदारों के घर पहुंच रही है। बकाएदार के घर की बिजली पोल से काट रही है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने 200 उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी। 50 बकाएदारों के घर का बिजली मीटर भी उतार ले गई। इन बकाएदारों पर एक लाख से लेकर पांच लाख तक बिजली बिल बकाया चल रहा है। ऐसे ही जिले के अन्य क्षेत्र में संबंधित एक्सईएन और एसडीओ के नेतृत्व में टीम बकाएदारों के घर की बिजली काटने का कार्य जारी है।
बोले जिम्मेदार
ओटीएस योजना का लाभ देने के लिए जुलूस के साथ ही हर दिन 30 गांवों में शिविर आयोजन किया जा रहा है। ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए बकाएदारों पर सख्ती की जा रही है। इसके लिए शिविर में ओटीएस योजना में पंजीकरण नहीं कराने वाले बकाएदार के घर टीम पहुंच रही है। उपभोक्ता के घर के बिजली काटने के साथ ही उसे योजना का लाभ लेने की सलाह देने का कार्य कर रही है। बुधवार को पनियरा क्षेत्र में एक लाख से लेकर पांच लाख तक के 200 बकाएदारों के घर की बिजली काटी गई। जिले के हर खंडीय कार्यालय क्षेत्र में ओटीएस योजना में पंजीकरण नहीं कराने वाले बकाएदारों के घर की बिजली काटने का कार्य जारी है।
- इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।