Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsEfforts to Increase Farmer Membership in Cooperative Societies Yield Significant Results

समितियों में शेयर खरीदने पर कर्ज ले सकेंगे किसान

Maharajganj News - किसानों को साधन सहकारी समितियों में जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। टोल फ्री नंबर के जरिए हजारों किसानों ने सदस्यता ग्रहण की है। किसान अब सस्ते कर्ज के हकदार हो चुके हैं और केवल पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 Aug 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साधन सहकारी समितियों में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। सहकारिता विभाग ने साधन सहकारी समितियों में किसानों की संख्या बढ़ाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया था। असर यह रहा कि अब तक जिले के कई हजार किसानों ने शेयर खरीद कर समितियों की सदस्यता ग्रहण की है। समितियों की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब केसीसी की तर्ज पर सस्ते कर्ज के हकदार भी किसान हो चुके हैं। समितियों में शेयर खरीदने वाले किसान केसीसी की तर्ज पर केवल पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम तीन लाख कर्ज निकाल सकेंगे।

महराजगंज जिले में बी-पैक्स के तहत 96 साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। सहकारिता विभाग ने पहले की तरह किसानों को एक लाख से लेकर अधिकतम तीन लाख कर्ज निकालने की सुविधा भी मुहैया करा दिया है। एआर को आपरेटिव सुनील कुमार ने बताया कि समितियों से मिलने वाला कर्ज केसीसी की तुलना में काफी रियायती है। समितियों से कर्ज देने पर किसानों को केवल पांच प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा, जबकि केसीसी में सात प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है।

समितियों में किसानों की संख्या तीन लाख पार

साधन सहकारी समितियों में अब कुल सदस्यों की संख्या 3 लाख 16 हजार तक पहुंच गई है। समितियों में पुराने सदस्यों की संख्या 2 लाख 80 हजार थी।

साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। सदस्यता ग्रहण करके शेयर खरीदने वाले किसान अधिकतम तीन लाख तक कर्ज भी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं।

सुनील कुमार गुप्ता- एआर को आपरेटिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें