Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsEducation Department Cancels Teacher s Appointment Over Fraudulent Documents in Siswa

आदेश के एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज हुआ फर्जी शिक्षक पर केस

Maharajganj News - सिसवा के बलुआ प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ओमकार चौधरी की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के कारण निरस्त कर दी। बीएसए ने 20 फरवरी को सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया था, लेकिन एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 28 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
आदेश के एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज हुआ फर्जी शिक्षक पर केस

सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा विकास खंड के बलुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने नियुक्ति तो निरस्त कर दिया। लेकिन बीएसए के आदेश जारी करने के एक सप्ताह बाद भी सिसवा बीआरसी के जिम्मेदारों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेजों के मामले में केस दर्ज नहीं कराया जा सका है।

बलुआ प्राथमिक विद्यालय में 30 अगस्त 2016 को ओमकार चौधरी की बतौर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई थी। शिक्षक के विरुद्ध शिकायत के क्रम में विगत 20 फरवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने सेवा समाप्ति आदेश जारी किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षक के हाईस्कूल के अंकपत्र, प्रमाण पत्र की जांच संबंधित परीक्षा बोर्ड से कराया गया।

जिसमें तेलंगाना हैदराबाद के सहायक संयुक्त सचिव, निदेशक द्वारा बताया गया कि ओमकार चौधरी के प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। मामले की जांच बीईओ सिसवा ने भी की। बीईओ ने आरोपित शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण का देने का निर्देश दिया गया। लेकिन शिक्षक ने स्पष्टीकरण नहीं दिया।

बीएसए ने जारी आदेश के क्रम में शिक्षक ओमकार चौधरी की नियुक्ति को निरस्त करते हुए सिसवा बीईओ को अपचारी कर्मचारी के विरुद्ध संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एफआईआर की प्रति उपलब्ध कराए जाने का निर्देश भी दिया था। लेकिन आदेश जारी किए जाने के एक सप्ताह बाद भी बीआरसी के जिम्मेदारों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज नहीं कराया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें