महराजगंज के नौतनवा में कपड़ा व्यापारी के घर ईडी का छापा, मचा हड़कंप
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा कस्बे में गुरुवार सुबह 7 बजे प्रवर्तन निदेशालय ने एक कपड़ा व्यापारी के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस और बैंक अधिकारी शामिल हैं। व्यापारी के बैंक खातों की जांच की जा रही...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज के निकट एक कपड़ा व्यापारी के घर में गुरुवार की सुबह 7 बजे से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी शुरू की है। इससे हड़कंप मच गया है।
इस कार्रवाई में बैंक अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। छापेमारी की जानकारी होने पर पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। व्यापारी के मकान पर पहुंची ईडी एवं अन्य एजेंसियों की टीम की छापेमारी लगातार जारी है। हालांकि जांच एजेंसियां अभी भी कुछ कहने से बच रही हैं। जानकारों की माने तो बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन का मामला सामने आ सकता है। बैंक के अधिकारी भी व्यापारी एवं उनके परिजनों के बैंक खातों का डिटेल खंगालना शुरू कर दिए हैं। छापेमारी के दौरान घर के अंदर मिले लैपटॉप से भी कुंडली खंगाली जा रही है।
बोले एसपी
नौतनवा कस्बे में एक व्यापारी के घर ईडी की छापेमारी की जानकारी है। कार्रवाई चल रही है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- सोमेंद्र मीना, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।