Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDr Dhananjay Kushwaha Honored at 10th International Physiotherapy Conference in Delhi

केएमसी मेडिकल कालेज के डॉ. धनंजय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

Maharajganj News - डॉ. धनन्जय कुशवाहा, केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष, को एम्स दिल्ली में आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन में सम्मानित किया गया। उन्हें फिजियोथेरेपी फील्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Dec 2024 09:16 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. धनन्जय कुशवाहा को एम्स दिल्ली में आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन में सम्मानित किया गया है। पैरा-एथलेटिक्स कोच डॉ. सतपाल सिंह ने फिजियोथेरेपी फील्ड में डॉ. धनन्जय के योगदान के लिए सम्मानित किया।

डॉ. धनंजय ने बताया कि प्रति वर्ष अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन फिजियोथेरेपी के नवाचार और विकास के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें देश और विदेश के फिजियोथेरेपी प्रोफेशनल्स भाग लिए। उन्हें अपने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से फिजियोथेरेपी के विकास और लोगों के बीच इसके जागरूकता के लिए काम करने के लिए सम्मानित किया गया। बर्न विभागाध्यक्ष डॉ. एएस मूर्ति, न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभात रंजन एवं आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. अनुराग ने डॉ. धनंजय का उत्साह बढ़ाया। इस उपलब्धि के लिए चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव, डीन प्रोफेसर डॉ. संकल्प द्विवेदी, सीईओ डॉ. एसएम रफीक, डॉ. देव चन्द्रा, दिनेश, जीतू मेघवाल सहित सभी चिकित्सकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने डॉ. धनंजय को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें